स्कूली वैन की स्टेयरिंग फेल, अनियंत्रित होकर नहर में पलटी

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना के नई कोट पुलिया के पास तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई । चालक ने वाहन से किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है । वहीं वाहन को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया ।

मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल की वैन लेकर चालक तेज रफ्तार में जा रहा था । उसी दौरान नई कोट पुलिया के पास अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया । जिसके चलते वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई । चालक वैन को नहर में गिरता देख कूद गया और उसकी जान बच गई । घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का प्रयास किया। साथ ही अलीनगर पुलिस को घटना की ओर जानकारी दी। स्कूल वैन पलटने की सूचना के बाद आननफानन में पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही । ग्रामीणों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि वैन खाली थी। उसमें चालक के अलावा बच्चे अथवा अन्य कोई नहीं था। वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।