पीडीडीयू नगर

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल…जाने पूरा मामला

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । डीडीयू जंक्शन से वाराणसी जानें के दौरान छात्र का ट्राली बैग बृहस्पतिवार को ऑटो में छूट गया था । ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए ट्राली बैग मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । बाद में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बैग सही हाल में छात्र को वापस लौटाया । गुम हुआ ट्राली बैग वापस पाकर छात्र काफ़ी खुश नजर आया ।

छात्र को ट्राली बैग लौटाते एसआई नसबुद्दीन

दरअसल हुआ यूं कि झारखंड गड़वा रोड पलामू का रहने वाला विनुख राय वाराणसी के लंका में रहक्कर नीट(NEET) की तैयारी करता है । वहा कुछ दिनो पहले अपने घर पलामू गया हुआ था । पलामू से ट्रेन पकड़कर वह बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल जंक्शन पहुंचा । इसके बाद वाराणसी जाने के लिए स्टेशन से वह एक ऑटो में बैठ गया । गंतव्य पहुंचे के बाद वह अपना ट्राली बैग ऑटो में ही भूल गया । पीडीडीयू नगर पहुंचने के बाद उसने जब ऑटो में ट्राली बैग पड़ा देखा तो वह हैरान रह गया । इसके बाद उसने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर ट्राली बैग एसआई नसीबुद्दीन के सुपुर्द किया । बाद में एसआई ने छात्र से किसी प्रकार संपर्क किया । छात्र को कोतवाली बुलाकर उसे वापस लौटाया । छात्र के ट्राली बैग में लैपटॉप, कपड़े व अन्य सामान पड़े हुए थे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button