मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सिरफिरे को किया गिरफ्तार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने छात्रा पता एसिड फेंकने के मामले में हुई गिरफ्तारी
NEWS GUURU (लखनऊ) । प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौक इलाके में एक छात्रा पर एसिड फेंके के आरोपी को पुलिस ने घटना के चंद ही घंटो में मुठभेड़ के बाद गुलालाघाट से गिरफतार कर लिया । इसके बाद पुलिस घायल हमलवार को अपने साथ उपचार के लिए अस्पताल ले गई और आवश्यक कारवाई में जुट गई ।
बता दें कि लखनऊ के चौक इलाके में बुधवार सुबह एक सिरफिरे युवक ने एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया था । इस दौरान छात्रा के बचाने के चक्कर में उसका मौसेरा भाई भी चपेट में आ गया था। घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रामा में भर्ती कराया गया था । बुधवार की देर रात पुलिस ने छात्रा पता एसिड फेंकने वाले युवक मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया । इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी । पुलिस आरोपी युवक की गिरफ़्तारी लखनऊ के गुलालाघाट से की है । आरोपी की पहचान लखीमपुर निवासी अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है ।