पीडीडीयू नगर

कांग्रेसजनों ने चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जयंती मनाई…

जयंती पर याद किये गये चंद्रशेखर आज़ाद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

NEWS GURU (पीडीडयू नगर) ।  शहर कांग्रेस कमेटी की ओर  से कालीमहाल स्थित कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को चंद्रशेखर आज़ाद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गयी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की ।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि  क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्‍म 23 जुलाई को उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले के बदरका गांव में 1906 में हुआ था। अपनी भारत मां को अंग्रेजों के जुल्म से आजाद कराने के लिए मुस्कुराते हुए जान लुटाने वालों में से एक थे चंद्रशेखर आजाद, जो पैदा तो चन्द्रशेखर तिवारी बनकर हुए थे, लेकिन शहीद हुए चंद्रशेखर आजाद बनकर। कहा कि आजाद की एक खासियत थी, न तो वे दूसरों पर जुल्म कर सकते थे और न स्वयं जुल्म सहन कर सकते थे। वर्ष  1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग कांड जब हुआ तो वे उस समय पढ़ाई करते थे। इस घटना ने उनके मन में एक आग को पैदा कर दिया । महात्‍मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन खत्‍म किये जाने पर सैंकड़ों छात्रों के साथ चन्द्रशेखर भी सड़कों पर उतर आये। छात्र आंदोलन के वक्‍त वो पहली बार गिरफ्तार हुए। आजाद प्रखर देशभक्त थे। वक्ताओं ने  लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर भी प्रकाश डाला । बताया कि उनका जन्म 23 जुलाई 1856 को हुआ था । वो एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे। ये भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता हुए। इन्हें हिन्दू राष्ट्रवाद का पिता भी कहा जाता है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को ब्रिटिश राज के दौरान स्वराज के सबसे पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक माना जाता है। इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, दशरथ चौहान, सतपाल सिंह, नेहाल अख्तर, ट्रिजा एलियट,अनवर सादात, रामसेवक सिंह पटेल,फैयाज अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button