जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आखिर कब रुकेगा चोरियों का सिलसिला, 18 दिन में हुई चोरी की सात घटनाएं

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । जलीलपुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों की चांदी कट रही । पुलिस को हर दिन चोर खूब छका रहे हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में खूब पसीना बहा रही है लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग रही है । पिछले 18 दिनों में क्षेत्र में चोरी की सात घटनाएं घटी है । चोरी की घटनाओं लोगों में भय का माहौल हैं ।
क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का विवरण
12 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मढिया गांव की रहने वाली सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल के घर रात में लगभग ढाई बजे चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
12 अगस्त की रात जलीलपुर चौकी क्षेत्र में कटेसर व रतनपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया । चोरों ने कटेसर गांव निवासिनी पार्वती देवी के घर के अंदर टिनशेड के अंदर बंधी 16 बकरियां चोरी के गए । रात में कटेसर गांव स्थित वाराणसी मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट(चर्च ऑफ कटेसर) में लगा सबमर्सिबल चुरा लिया । रतनपुर गांव में घर के बाहर खड़ी अमन वर्मा मोटरसाइकिल चोर चोरी करके भाग गए। घटना के अगले दिन पीड़ितों ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की।
04 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव में हौसला बुलंद चोरों ने विकास के घर में घुसकर 95 सौ रूपए नगद और दो एंड्रॉयड मोबाइल चुरा लिया। पुलिस के अनुसार घर से मोबाइल समेत दो सौ या तीन सौ रुपए की चोरी हुई है । मामले की जांच की जा रही है ।
31 जुलाई को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोजपर गांव में सड़क किनारे खड़ी मालवाहक टैंपो चोरों ने गायब कर दिया । घटना के बाद 01 अगस्त को जानकारी होने के बाद पीड़ित गणेश निगम में इसकी सूचना पुलिस को दी । इसमें भी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है ।
28 जुलाई को चौरहट गांव में गली में खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी । घटना के बाद पीड़िता उर्मिला देवी ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर जाकर तहरीर दी । इस मामले में जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की बाइक घटना स्थल के पास सीसी कैमरे को देखा गया लेकिन बाइक ले जाते कोई नही मिला । अभी घटना स्थल स्पष्ट नहीं है ।