कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हुआ हादसा, दो सगी बहनों की डूबने से मौत , एक बालिका की गंगा नदी में हो रही तलाश

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । जिले में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान तालाब में दो सगी बहनों को डूबने से मौत हो गई । जबकि एक बालिका गंगा नदी में डूब गई ,हालांकि उसका अभी तक कहीं भी पता नहीं चल पाया है । पुलिस गोताखोरों की मदद से बालिका ने नदी में ढूंढने में लगी हुई है । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है ।
पहली घटना चन्दौली कोतवाली के जसुरी निवासी की है । जहां दो बहनें खुशी और खुश्बू कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गांव स्थित तालाब पर गई थी । इस दौरान एक युवती का पैर फिसल गया और डूबने लगी. जिसे बचाने के दौरान उसकी दूसरी बहन भी गहरे पानी मे चली गई. साथ मे गई छोटी बच्ची ने भागकर घटना की जानकारी परिजनो को दी. लेकिन जब तब परिजन पहुँचे दोनों चेचेरी बहनें डूब चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से दोनों का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया।

दूसरी घटना अलीनगर थाना क्षेत्र कैली घाट की है । दरअसल मटकुट्टा की रहने वाले संजय चौहान की पुत्री आठ वर्षीय सरस्वती अपनी सगी बहन और चचेरी बहन के साथ स्नान के लिए कैली घाट पर गई थी । घाट पर सरस्वती अपनी चचेरी बहन के साथ गंगा नदी में स्नान करके लगी । तभी दोनों बहने डूबने लगी । इस दौरान मौके पर मौजूद मल्लाहों ने सरस्वती की चचेरी बहन को किसी प्रकार बचा लिया लेकिन वह पानी में डूब गई । घटना के बाद घाट पर हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस गोताखोरों को मदद से सरस्वती को नदी में ढूंढने में लगी हुई है ।
