किराया बढ़ाने की मांग पर दिनभर हड़ताल पर टैंकर मालिक, प्रभावित हुआ तेल भराई का कार्य

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । तेल ढुलाई के बाबत किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार की इंडियन ऑयल डिपो के ट्रांसपोर्टरों ने तेल भराई का काम ठप कर दिया । दिनभर विरोध के बाद देर शाम अधिकारियों के आश्वासन के बाद तेल भराई का शुरू हो सका । तेल भराई का कार्य ठप होने से पूर्वांचल सहित प्रदेशों में कई पंप पर तेल नहीं पहुंच पाया।
इंडियन ऑयल डिपो अलीनगर से संचालित टैंकरों का भाड़ा वर्षों से नहीं बढ़ाया गया। है । जिससे टैंकर मालिकों में। आक्रोश व्याप्त है । मांगों के समर्थन में बुधवार की सुबह ही ट्रांसपोर्टरों ने टैंकर में तेल भरने से मना करा दिया और हड़ताल पर चले गए। टैंकर यूनियन संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने बताया कि कई वर्षों से हम लोगों के टैंकरों का भाड़ा वर्षों से ₹2 .17 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिल रहा है ।जबकि महंगाई काफी बढ़ चुकी है। इस स्थिति में हम लोगों को घाटे का सौदा करना पड़ रहा है। 24 जुलाई को लखनऊ में डिपो के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला । अधिकारी पांच पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने की बात कह रहे है जबकि हम लोग 50 पैसे की मांग कर रहे हैं। चेताया कि इसके बाद भी हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की गई तो जिलाधिकारी से मिलने के साथ-साथ अन्य डिपो के ट्रांसपोर्टों से मिलकर संगठन को मजबूत कर इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ने का भी काम करेंगे। हालांकि देर शाम डिपो के जीएम रीतापात्रा घोष ने ट्रांसपोर्टरों को बुलाकर बैठक की। आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर इस पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके बाद लोग कार्य पर वापस लौट गए ।