
NEWS GURU (चंदौली) । जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत करजरा गांव में भूमि विवाद में फावड़े के हमले से घायल हुए अजय प्रजापति (38) की उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस ने इस मामले ने मंगलवार की शाम हत्या आरोपी पिता पुत्र को गिरफतार किया । इस दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया है । वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है ।

करजरा गांव में अजय प्रजापति 060जुलाई की दोपहर में निजी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। वहीं पड़ाेस में रहने वाले नरेन्द्र सिंह, उनका बेटा आशीष और अभिषेक निजी जमीन में रास्ता छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद बढ़ गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। बात बढ़ी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने फावड़ा से अजय पर हमला बोल दिया। इससे अजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। अजय के परिवार वालों ने घायल को समीप के अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख बीएचयू ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति हो गई। इस मामले में पुलिस ने नरेन्द्र सिंह और उसके बेटे आशीष सिंह उर्फ विनायक और अभिषेक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मंगलवार की शाम पुलिस को पता चला कि आरोपी पिता पुत्र घर पर हैं। ऐसे में नरेन्द्र और उसकेे बेटे अभिषेक को गिरफ्तार कर चालान किया गया। वहीं आशीष उर्फ विनायक फरार है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि हत्यारोपी पिता पुत्र का चालान किया गया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।