
NEWS GUURU चन्दौली : सदर कोतवाली के मिशरपुरा गांव में एक दामाद ने अपने सास व ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालात चिंताजनक बनीं हुई हैं । हमले के बाद दामाद मौके पर फरार हो गया है । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे को कार्रवाई में जुट गई है ।

सदर कोतवाली क्षेत्र से मिशरपुरा गांव में सुभाष गोंड (52) पत्नी सितारा देवी के साथ रहते है। बुधवार को उनका दामाद सैदपुर से घर पर आया हुआ था। बृहस्पतिवार को किसी बात को लेकर सास से दामाद की कहासुनी हो गयी। जिसके बाद उसने सास को थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर के बाद जब सुबाष घर आये तो उनकी पत्नी ने आपबीती सुनाई। इसपर सुभाष ने दामाद को जमकर डांटा । यह बात दामाद को नागवार गुजरी । रात्रि में दामाद ने सास के पेट पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान ससुर बचाने गए तो उनके उपर भी हमला कर दिया। इसके बाद गाली देते हुए भाग निकला। आस पास के लोग जब लहूलुहान कपड़े में उसे भागते देखा तो सुभाष के घर में लोग गए। देखा तो दोनों पति पत्नी मरणासन्न स्थिति में जमीन पर गिरे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस पर दिया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से जिलाचिकित्सालय से जाया गया पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जहां स्थिति नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।