रेल क्वार्टर के बाहर खड़ी कार चोरी, महिला रेलकर्मी थाने का काट रही चक्कर

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोको कालोनी स्थित एक रेल क्वार्टर के बाहर खड़ी कार बुधवार की सुबह चोरी हो गई। घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी । बाद में पीड़िता ने अलीनगर थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी । पीड़िता ने चोरी का मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर टालमटोल किए जाने का आरोप लगाया है ।
मूल रूप से गाजीपुर जिले की रहने वाली राजवती पासवान अपने बच्चों के साथ लोको कालोनी में रेल क्वार्टर में रहती है । उन्होंने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी रहती थी । बताया कि बुधवार की सुबह बच्चों के स्कूल भेजने के लिए जब वह घर से बाहर निकली तो देखा कि वहीं खड़ी कार गायब है । कार गायब देख उनके होश उड़ गए । उन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी । बताया कि इसके बाद उन्होंने अलीनगर थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। राजवती ने आरोप लगाया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय टालमटोल किया जा रहा है । इस संबंध में अलीनगर थाना पर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि महिला की तहरीर लेकर जांच की जा रही है । बताया कि महिला के कार की चाभी उनके एक परिचित व्यक्ति के पास भी थी। मामले के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है । घटना के बाबत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।