क्षेत्रीय जेई और विजिलेंस की संयुक्त टीम की छापेमारी, बिजली चोरी में चार पर मुकदमा दर्ज

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने अभियान छेड़ दिया है । शनिवार को क्षेत्रीय जेई आरके निषाद के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने नगर के कई स्थानों पर छापेमारी की ।इस दौरान टीम ने चार लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा लिया । वही एक उपभोक्ता को टीम ने घरेलू कनेक्शन के कमर्शियल उपयोग करते पकड़ा । बाद टीम ने बिजली चोरी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया । इसके अलावा शेष पर जुर्माने की कार्रवाई की ।
क्षेत्रीय अवर अभियंता आरके निषाद ने विजिलेंस की टीम के साथ नगर के सहजौर रोड, काली महाल, कसाब महाल, लाठ नंबर दो आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर शनिवार को लोगो के घरों में लगे बिजली के कनेक्शन की जांच शुरू की । इस दौरान टीम ने लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन की जांच की। टीम ने क्षेत्र में चार स्थानों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा। वहीं टीम ने एक स्थान पर घरेलु कनेक्शन के व्यवसायिक उपयोग का मामला पकड़ा। इसके बाद टीम ने उस पर जुर्माने की कार्रवाई की। जेई आरके निषाद ने बताया कि जांच के दौरान पकड़ी गई बिजली चोरी के मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आगे भी क्षेत्र में क्षेत्र व्यापक अभियान चलाकर विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएग ।