पीडीडीयू नगर

गजब की राजनीत, शहर में सड़क का शिलान्यास, चेयरमैन को ही नहीं बुलाया…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : शहर में विकास के  नाम पर वीडीए ने नगर में चालीस फीट रोड के इंटरलॉकिंग कार्य की सौगात दी । इसका  शिलान्यास शनिवार को भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने किया । इस दौरान भाजपा में हाल ही में शामिल हुई सभासद भारती यादव, भाजपा के पुराने कार्यकर्ता व न्यूमहाल वार्ड सभासद सुनील विश्वकर्मा, अन्य भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीयजन मौजूद रहे  लेकिन पूरे कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर वहां मौजूद नहीं रही । सोनू किन्नर की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई ।

इस बाबत जब चेयरमैन सोनू किन्नर जानकारी की गई तो पता चला कि उन्हें किसी ने आमंत्रण ही नहीं भेजा था । शहर के चट्टी चौराहों पर चर्चा होती रही कि गैर भाजपा चेयरमैन होने के नाते उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया होगा  । हालांकि पूरा कार्यक्रम वीडीए की ओर से आयोजित किया गया था। आपको बता दें इस सड़क के निर्माण के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) पालिका की ओर से ही वीडीए को दी गई थी । ऐसे में वीडीए की ओर से शहर की प्रथम नागरिक चेयरमैन सोनू किन्नर की उपेक्षा करना लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है । दूसरी तरफ कुछ विकास कार्यों पर क्रेडिट लेने की होड़ में हुई राजनीत भी बता रहे है । दरअसल सोनू किन्नर ने  चेयरमैन पद का चुनाव निर्दल लड़ा था । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को मात दी थी ।

कुछ बातपहले भी वीडीए ने इसी सड़क का कार्य था टेंडर

नगर में चालीस फीट रोड के कुछ हिस्से के निर्माण के लिए नगर पालिका के पिछले जनप्रतिनिधि बोर्ड में लगभग दस लाख रुपए का टेंडर कराया था। उस दौरान वीडीए ने पालिका से बिना एनओसी लिए ही बड़ा टेंडर कर दिया । एक ही कार्य के दो टेंडर पर वित्तीय अनियमितता का मामला फंस जाने की आशंका पर पालिका और वीडीए, दोनों ने ही टेंडर रद्द कर दिया था ।

विधायक, चेयरमैन और वीडीए उपाध्यक्ष ने ये कहा

शिलान्यास के दौरान गैर मौजूद रहने के सवाल पर चेयरमैन नगर पालिका सोनू किन्नर ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के बाबत कोई आमंत्रण नहीं भेजा गया था। कहा कि शहर का विकास आवश्यक है । वहीं मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम वीडीए का था, किसकी आमंत्रण भेजा गया या नहीं ये वही लोग जाने । वहीं वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्भ ने कहा कि विधायक के पत्र के क्रम में सड़क का टेंडर। कराया गया है । वहीं वीडीए उपाध्यक्ष ने चेयरमैन को आमंत्रण नहीं भेजे जाने के सवाल पर कुछ कहने से इंकार कर दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button