गजब है भाई…डेढ़ माह में ही खराब हो गई 25 लाख की मशीन…पढ़ें पूरी खबर

NEWS GURU (चन्दौली) । नगर स्थित जीटी रोड की सफाई के लिए नगर पालिका की ओर से 25 लाख रुपए खर्च कर स्वीपिंग मशीन मंगवाई गई थी । अब इसे मशीन की खराब क्वालिटी कहे या फिर नगर से सड़क की मजबूती की डेढ़ माह में मशीन ने दम तोड़ दिया । खराब। हाल में स्वीपिंग मशीन पालिका के गेराज में खड़ी है। कहीं ऐसा ना हो कि इस मशीन का हाल भी लगभग 12 वर्ष मंगवाई गई स्वीपिंग मशीन की तरह ना हो जाए ।
नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है । शहर के प्रमुख मार्ग जीटी रोड पर डिवाइडर किनारे धूल की मोटी परत जमी हुई है। सड़क की सफाई के लिए नगर पालिका ने 25 लाख रुपए खर्च कर स्वीपिंग मशीन मंगवाई थी । मशीन अभी सड़क पर दो बार भी नहीं दौड़ी थी कि वह खराब हो गई । विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मशीन की बेल्ट खराब है । जबकि सूत्र बताते है कि उसमें काफी गड़बड़ी आ गई है । गड़बड़ी के चलते मशीन पालिका के गैराज में पड़ी हुई है । बड़ी सड़कों की सफाई के लिए मंगवाई गई मशीन आदर्श नगर पालिका क्षेत्र के जीटी रोड की मजबूती को नहीं झेल पाई और दम तोड़ कर किनारे पड़ी हुई ।
जब पहले ही नहीं हुई कामयाब तो क्यों खरीदी गई मशीन
नगर पालिका की ओर से स्वीपिंग मशीन की खरीदारी की लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। लोगों के मन में ये सवाल बार बार उठ रहा है कि लगभग 12 वर्ष पहले इसी तरह की मशीन मंगवाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों में वह खराब हो गई । पालिका के लाखो। रुपए कबाड़ में चले गए । ऐसे में पालिका ने पुराने मामले से सबक क्यों आगी लिया । आखिर फिर से उसी तरह की मशीन क्यों मंगवाई गई , जो डेढ़ माह में ही खराब हो गई ।
मशीन की मरम्मत के लिए संबंधित ठेकेदार को बोला गया है। एक या दो दिन में मशीन ठीक हो जाएगी । – सोनू किन्नर , चेयरमैन , नगर पालिका परिषद , पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर