
NEWS GURU (चंदौली) । कोतवाली क्षेत्र के पिपरपतिया गांव के समीप मंगलवार की रात डंफर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई , जबकि गाड़ी पर पीछे बैठा उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया । घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है, वही दूसरी तरफ पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । युवक की मौत के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं।

शहाबगंज थाना क्षेत्र के गोपई गांव निवासी संपूर्णानंद तिवारी, चंदौली नगर के गंगा रोड पर अपना मकान बना कर रहते है । उनका 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ आयुष अपने चचेरे भाई रुद्र तिवारी 15 वर्ष के साथ गोपई से चंदौली आ रहा था । जैसे ही दोनों पिपरपतिया गांव के समीप पहुंचे की पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने चंदौली- चकिया मार्ग पर बाइक को टक्कर मार दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया । घटना में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके लोगों की ओर भारी जमा हो गई । सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गई. पुलिस ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहांचिकित्सकों ने इलाज के दौरान अभिषेक उर्फ आयुष को मृत घोषित कर दिया । इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत ही गई है और दूसरा घायल है । जिसका इलाज चल रहा है । मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।