गोली मारने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 48 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWS GURU (चंदौली) । सदर कोतवाली क्षेत्र झांसी गांव में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने के दो आरोपियों को पुलिस बृहस्पतिवार की भोर में नौबतपुर पुलिस पिकेट 100 मीटर पहले गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया है । पुलिस के अनुसार दोनों ने श्यामसुंदर को गोली पुराने विवाद में बदला लेने की नियत से मारी थी ।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी के रहने वाले श्यामसुंदर की बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी थी । गोली श्यामसुंदर के फेफड़ों में जाकर फंस गई थी । जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई थी । चिकित्सकों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गोली बाहर निकाली । युवक को हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है । घटना के बाद परिवार वालों ने गांव के तीन युवकों पके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हे 48 घंटे के भीतर दो आरोपी कन्हैया पासवान और जितेंद्र पासवान को नौबतपुर पुलिस चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार श्यामसुंदर को 23 जुलाई को कन्हैया, जितेंद्र और विशाल एक बाइक से आए थे । खेत से वापस लौट रहे श्यामसुंदर को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए थे ।