
खेत में लगे पंपिंग सेट चोरी करने आए थे चोर
NEWS GUURU (चंदौली) । धानापर थानाक्षेत्र के प्रसहटा गांव के सिवान में सोमवार की रात पंपिंग सेट खोलने आए चोरों की मशीन मालिक से मारपीट हो गई । इस दौरान शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए । खुद को लोगो से घिरता छह की संख्या में आए चोर एक बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए । सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस मामले को छानबीन में जुट गई है ।
धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव बताया जाता है ताल सीवान में नंदकिशोर यादव और छोटेलाल खरवार खेत में सिंचाई के लिए पंपिंग सेट लगा हुआ है । सोमवार की रात रात लगभग दस बजे तीन बाइक से छह की संख्या में चोर आए और पंपिंग सेट खोलने लगे । इस दौरान नंदकिशोर यादव का पुत्र प्रभात टहलते हुए खेत की तरफ गया तो पंपिंग सेट के पास रौशनी देख वह मौके पर चला गया। वहां कुछ लोगो को पंपिंग सेट खोलता देख वह हैरान हो गया । मौके पर उसने विरोध करना शुरू किया तो चोरों और उसके बीच मारपीट हो गई । इस दौरान शोर सुनकर ग्रामीण भी पंपिंग सेट की तरफ दौड़ पड़े। चोर अपने आप को घिरता देख अपनी एक बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइक से छह की संख्या में चोर थे, दो बाइक कुछ दूरी पर खड़े किए थे जिससे वह भागने में सफल हुए। घटना की जानकारी होते मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है , जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।