गोली प्रकरण: घायल युवक का बयान, गोली चलने नहीं गिरने से लगी थी चोट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में नई बस्ती स्थित एक होटल के समीप गोली चलने के प्रकरण में एक नया मोड आ गया है । घायल युवक के अनुसार गोली चलने से नहीं बल्कि पार्टी के बाद घर जाने के दौरान बाइक से गिरने के चलते गिट्टी से चोट लगने का मामला बताया है । घायल युवक ने गोली लगाने की घटना से साफ इंकार कर दिया है ।
दरअसल होली पर्व को देखते हुए नई बस्ती स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान में ऊपर बने कमरे में पार्टी चल रही थी । घायल युवक आकाश ने बताया कि पार्टी खत्म होने बाद वह अपनी बाइक लेकर घर जाने लगा । जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़ा तभी उसकी बाइक वहां गिट्टी पड़ी होने के कारण फिसल गया । जिससे वह सड़क पर गिरा गया । इस दौरान वहां पड़ी नुकीली गिट्टी उसकी बांह में लग गई जिससे वह घायल हो गया । घटना के बाद वहां पहुंचे उसके मित्रों ने उसे गोधना स्थित निजी चिकित्सालय ने भर्ती कराया । चिकित्सकों ने उपचार के बाद सुबह से घर जाने के लिए छोड़ दिया । आकाश ने गोली चलने की घटना को झूठा बताया है ।