कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं और बच्चों ने शुरू किया धरना

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर देशी शराब को दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है । सोमवार महिलाएं और बच्चे शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठ गए । इस दौरान सभी शराब ठेका के विरोध में जमकर नारेबाजी की ।

बता दें कि 01 अप्रैल से जिले में शराब की नई दुकानें खोली जानी है । वहीं कई दुकानें आबादी के बीच में अलॉट कर दी गई हैं । इसे लेकर जिले में कई स्थानों पर लोग लगातार विरोध कर रहे है । दो दिनों से शांति पूर्ण तरीके से धरना दे रही महिलाएं बच्चों संग सोमवार को कालीमहाल- चतुर्भुजपुर पर तपती धूप में धरने पर बैठ गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पांच वर्ष पहले भी यहां देशी शराब का ठेका खुला था । उस समय क्षेत्र का माहौल काफी खराब हो गया था । बाद में काफी विरोध के पर ठेका दूसरी जगह गया। अब एक फिर से यहां ठेका खोला जा रहा है । इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो जाएगा । शराब पीने वालों का क्षेत्र में जमावड़ा लगा रहेगा । बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने शराब ठेका को यहां बंद करवाने की मांग की । इस दौरान मौके पर आए कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किए लेकिन महिलाएं धरने पर बैठी रहीं ।