घर से गायब किशोरी का नहर किनारे मिला शव , पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने किया हंगामा

—धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से कर दिया था इंकार
NEWS GURU (चन्दौली) । अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव से गायब हुई किशोरी का शव बुधवार को दिन में बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के समीप नहर के किनारे मिला था । शव मिलने की बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था । रात में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा परिजनों ने हंगामा कर दिया । हत्या की धारा बढ़ाने जाने की मांग को लेकर शव लेने से इन्कार कर दिया। इससे पोस्टमार्टम हाउस परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर उचित धाराएं बढ़ाएं जाने के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए ।

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सराय गांव की रहने वाली 13 वर्षीय श्रेया तिवारी घर से अचानक गायब हो गई थी । घटना के बाद परिवार वाले ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था । परिजन और पुलिस किशोरी को अभी ढूंढ ही रही थी कि बुधवार को दिन में बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव स्थित नहर किनारे एक किशोरी का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । जहां सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक किशोरी की पहचान श्रेया के रूप में की । बाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होते ही परिवार वालों ने महिला चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर अड़ गए । परिजनों के हंगामा के बीच पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा वाईके राय के निर्देश पर पीएम के लिए महिला चिकित्सक की तैनाती के बाद मामला शांत हुआ। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों ने किशोरी का शव लेने से इन्कार कर दिया। अबकी बार परिजन दर्ज मुकदमों में हत्या की धारा बढ़ाने जाने की मांग पुलिस से करने लगे और शव को छोड़कर परिसर में दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए। यह देख वहां मौजूद बलुआ व अलीनगर थाने की पुलिस परिजनों को काफी देर तक समझाया। भरोसा दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप पुलिस धाराओं में वृद्धि कर कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी काफी समझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए ।