
NEWS GURU (चंदौली) । चंदौली कोतवाली क्षेत्र के बनौली गांव के समीप गया रेलवे लाइन पर शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । युवती गुरुवार को संदिग्धाहाल ने घर से गायब हो गई थी ।
चंदौली कोतवाली क्षेत्र के डेवढिल गांव निवासिनी मदन राम की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ नीलू संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को ही घर से गायब हो गई थी । परिवार वालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला । शुक्रवार को बनौली गांव के समीप ट्रेन से कटने से एक युवती के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसकी शिनाख्त अपनी पुत्री प्रियंका के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों का कहना है कि प्रियंका की काफी समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।