26 घंटे पहले आरपीएफ ने हटाई होलिका, लोगों में आक्रोश

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में रेलवे की जमीन पर सजाई गई होलिका बुधवार की देर शाम आरपीएफ द्वारा हटवा दी गई । इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया । ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वहां होलिका सजाई जा रही थी । वही दूसरी मानस नागर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के अनुसार होलिका डीएफसीसी की लाइन से काफी नजदीक थी, जिसे लोकल पुलिस के सहयोग से हटवाया गया है ।
क्षेत्र के रेवसा गांव की आबादी 5000 से ऊपर होने की वजह से यादव बस्ती व गोंड बस्ती के लोग दो जगह होलिका दहन रेलवे के जमीन पर 70 दशक पूर्व से करते चले आ रहे हैं। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजक कमेटी के लोग एक पखवाड़े से होलिका सजा रहे थे । लोगों का आरोप है कि आरपीएफ द्वारा होलिका दहन से 26 घंटे पूर्व होलिका हटवा दी गई। इससे ग्रामीण में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामणी के कहा कि थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई थी । इसमें भी इस तरह का कोई मुद्दा नहीं था। लेकिन ऐन मौके पर होलिका हटवाना ग्रामीणों के समझ से परे हैं। गांव के संजय गोड,मनोज गोंड,बैजू गोंड,विनोद गोंड,सुरेश गुप्ता, चंदू गुप्ता,संतोष यादव, रामलाल यादव,धर्मेंद्र यादव, सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि होलिका दहन का कोई हल नहीं निकल गया तो वे लोग धरना पर देंगे