
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । जिले के नियामताबाद ब्लॉक क्षेत्र के छोटू सराय गांव निवासी कृष्णकांत यादव को अल्बानिया में होने वाले अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप लिए भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया है । यह निर्णय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लिया है । अल्बानिया में चैंपियनशिप 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होगी । कृष्णकांत के इस चयन से माता पिता से लेकर मित्रों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है ।
अंडर-23 इंडिया टीम फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन स्टाइल वर्ग में प्रतिभाग कर रही है। दोनों वर्गों में 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन कुश्ती टीम के कोच के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सूबेदार मेजर कृष्णकान्त यादव को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान कृष्णकान्त अभी साई लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बरेली सेंटर पर सीनियर कोच (रेसलिंग) के रूप में कार्यरत हैं। पहलवान कृष्णकान्त भी कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में ब्रांज, नेशनल गेम्स में दो बार मेडल, 8 सालों तक सर्विसेज में लगातार मेडल, बिहार केसरी से सम्मानित व इसके अलावा अन्य उपलब्धियाँ भी हैं।
पहलवान कृष्णकान्त को इंडिया टीम का कोच बनाए जाने पर पिता बाढ़ू यादव, माता धनी देवी, भाई विजय यादव व पूरा परिवार खुश है। कोच कृष्णकान्त को बधाईयाँ देने वालों में मामा राजकुमार, अन्तर्राष्ट्रीय कोच मनोहर पहलवान, चंदन पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, ओमवीर पहलवान, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली (सैक) के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव (पूर्व प्राचार्य), एसोसिएशन महासचिव कुमार नन्दजी, सिद्धार्थ यादव, अमरनाथ यादव, सारनाथ यादव, जयनाथ यादव, गेदानाथ यादव, अभयनाथ यादव, बृजनाथ यादव आदि शामिल रहे ।