चाकू की नोक पर लूट की घटना निकली फर्जी, पुलिस ने ली राहत की सांस

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुंडा गांव के समीप गुरुवार की रात चाकू की नोक पर हुई की घटना फर्जी निकली । पुलिस के अनुसार युवक द्वारा रुपए खर्च कर दिए जाने के बाद उससे छिपाने के लिए लूट की कहानी रची थी ।
टड़िया गांव निवासी अमन सिंह रामनगर में किराए के मकान में रहता है । वह वहीं होने ट्यूशन पढ़ाता है । समय – समय पर वह घर जाता रहता है। गुरुवार की रात रामनगर से टड़िया अपने घर बाइक जा रहा था । अमन के अनुसार जैसे ही वह कुंडा गांव के पास पहुंचा की तभी उसे एक युवक ने हाथ देकर रोक लिया था। इसके बाद दो अन्य युवक भी वहां आ गए । इसके बाद चाकू की नोक पर उससे 85 हजार नगदी, लैपटॉप शादी सामान लूट ले गए । युवक ने बताया कि उस दौरान उसके साथ हुई मारपीट में वह बेहोश हो गया था। अमन ने बताया था कि रूपए इसके। चाचा के थे , उन्हें वापस देने के लिए वह रूपये ले जा रहा था । घटना की जांच के बाद पूरा मामला फर्जी निकला। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पूरा मामला फर्जी निकला है । अमन ने रुपए कहीं खर्च कर दिए थे , उसे रूपए वापस ना लौटने पड़े इसलिए उसने फर्जी लूट की कहानी रची थी ।