चोरी की घटना से नाराज एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालिमहाल में हुई भीषण चोरी की घटना से नाराज हुए एसपी आदित्य लांघे ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है । एसपी के सख्त कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआं हैं ।
बता दें मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में पप्पू नामक व्यक्ति के घर में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था । घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को बुधवार की सुबह हुई थी । चोरी की घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने दहशत का माहौल था और लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रहे थे । घटना के बाद एसपी काफी नाराज हो गए । इसके बाद एसपी आदित्य लांघे ने थाना मुगलसराय, चन्दौली पर पैंथर ड्यूटी में रात्रि गश्त पर तैनात मुख्य आरक्षी अमित सिंह एवं आरक्षी आकाश सिंह की पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । इसके अलावा विभागीय जांच भी बैठा दी है ।।