चोरी की योजना बना रही पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफतार, सवारी वाहनों में बैठी महिलाएं होती थी इनके टारगेट पर..

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने उचक्कागिरी करने वालीं महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने साहूपुरी रोड से पांच महिलाओं समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिलाएं भीड़भाड़ वाले स्थानों के अलावा ई रिक्शा में बैठी महिलाओं के पर्स, सोने की चेन आदि की चोरी करती थी । पकड़ी गति । महिलाओं के विरुद्ध पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत साहूपुरी मोड के पास पांच महिलाएं मौजूद है । जो ई रिक्शा समेत अन्य वाहनों में उचक्कागिरी की योजना बना रही है । सूचना के बाद पुलिस ने पांच महिलाओं समेत एक नाबालिग को धर दबोचा । इसके बाद पुलिस सभी कोतवाली के आई । पूछताछ में महिलाओं की पहचान गुड्डी निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर, अमृता निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोसी जनपद मऊ ,आरती निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोषी जनपद मऊ, चांदनी निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, मंजू निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई। इनके साथ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार महिलाओं को गिरोह भीड़भाड़ के अलावा ई- रिक्शा में सवार महिलाओं को अपना टारगेट बनाती थी। पकड़ी गई महिलाओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्कय कार्रवाई में जुट गई है।