चोरी गए गहने और नगदी रहस्यमय हाल में छत पर बने बाथरूम के पास झोले में पड़े मिले

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल स्थित एक घर में हुई चोरी के दौरान गायब हुए गहने और नगदी बृहस्पतिवार की शाम रहस्यमय ढंग से घर की छत पर मिला गए । गहने और नगदी छत पर बने टायलेट के पास लगी वाशबेसिन के पास एक झोले में पड़े थे । गहने और नगदी घर में मिलने के बाद परिवार वाले भौचक रह गये। गहने और नगदी बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं घर में ही गहने और नगदी मिलने के बाद परिवार के ही लोग पुलिस के शक के दायरे में आ गये है। हालांकि चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने पैंथर ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत सफाईकर्मी पप्पू के कालीमहाल स्थित घर से साढ़े तीन लाख नगदी समेत बीस लाख मूल्य के जेवरात चोरी हो गये थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी । घटना के बाबत पूछताछ के लिए पुलिस पप्पू को कोतवाली बुलाया था । जिस पर पप्पू अपना घर बंद कर परिवार के साथ कोतवाली गया था । कोतवाली से आने के बाद पप्पू घर में गया और शौच जाने के लिए छत पर बने शौचालय गया तो देखा कि वहां लगा वाशबेसिन के पास एक झोला पड़ा है । इसके बाद उसने झोला खोलकर देखा तो वह भौचक रह गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ उसके घर पहुंच गए। पुलिस ने रहस्यमय ढंग से गहनों और रुपयों के मिलने के बाबत परिवार वालों से पूछताछ की। इस घटना के बाद अब पुलिस के रडार पर परिवार के ही लोग आ गये है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जिस हाल में गहने और रुपये मिले है उससे ऐसी संभावना है कि परिवार का ही कोई सदस्य घटना के पीछे रहा होगा। मामले की जांच की जा रही है।