
NEWS GURU (चन्दौली) । सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री का पीडीडीयू नगर में कांग्रेशजनों ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान प्रदेश अधिक ने नगर के जीटी रोड स्थित मां काली जी के मंदिर ने दर्शन पूजन किया । मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटी – छोटी बच्चियों के साथ जो दुर्दांत घटनाएं घट रही है, उससे लगता है प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है ।
अजय राय ने स्टेशनों ने नाम बदले जाने के सवाल पर कहा कि रेलवे में सिर्फ नाम ही बदला जा रहा , काम कोई नहीं हो रहा है । एक ट्रैक पर इंजन आपस में लड़ जा रहे है , इस माह में कई ट्रेन दुर्घटनाएं हो गई है । कहा की मोदी सरकारी ने रेलवे को ध्वस्त कर दिया है, कहा की रेल मंत्री बल्कि रील मंत्री बन गए है अश्वनी वैष्णव । कहा की भारतीय जनता पार्टी इंपोर्ट पार्टी हो गई है । भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं रह गया है , इसकी दूसरे दलों से लोगो को अपने यहां लेकर आ रही है । कहा की भाजपा जनता के मन से उतर चुकी है अब वो अंतिम दौर में है । इस मौके शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, राकेश सिंह, संजय मिश्रा, कमरुल बारी, तारिक अब्बास, डॉ. नंदलाल गुप्ता, ट्रिजा एलियट, हम्मीर शाह जायसवाल, नेहाल अख्तर, रामसेवक पटेल आदि लोग शामिल रहे ।