चंदौली

चौरहट गांव एक बार फिर से आया सुर्खियों में , 300 रुपए में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाला हुआ गिरफ्तार

NEWS GURU (चंदौली) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र। का चौहरट गांव एक बार फिर से सुर्खियों में आया है । इस बार एटीएस ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने के आरोपी मोहम्मद हुसैन ऊर्फ शाहिद को गिरफतार किया है । मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के इशहाकचक का रहने वाला मोहम्मद हुसैन चौहरट पुरानी बस्ती में एक किराए के मकान में रहता था । एटीएस के अधिकारियों के अनुसार आरोपी को वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के लिए  300 रुपए मिलते थे ।

बता दें कि 23 अगस्त को काशी- व्यास नगर रेलखंड गुजरने वाली रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था । इस मामले में एटीएस ने सबसे पहले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पर निवासी पवन कुमार साहनी को गिरफतार किया था । बाद में उसकी निशानदेही पर मोहम्मद हुसैन को गिरफतार किया गया । पूछताछ में सामने आया कि वंदे भारत पर पथराव करने वाला आरोपी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। शाहिद मोबाइल की तकनीक का एक्सपर्ट भी है। अब एटीएस उसके अतीत को खंगाल रही है ।

एटीएस के अफसरों की जांच और शाहिद से पूछताछ में सामने आया कि वह देश के अलग-अलग महानगरों में रह कर मजदूरी का काम करता रहा है। जब उसे काम से छुट्टी मिलती थी वह चौरहट, पुरानी बस्ती पड़ाव स्थित किराये के कमरे पर भी आता-जाता रहता था। मोहम्मद हुसैन ने अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया था ।

आईएसआई से संबंध का आरोपी राशिद भी चौहरट का रहने वाला

एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने जनवरी 2020 में चौहरट गांव से राशिद को गिरफतार किया था । राशिद पर भारत के सैन्य ठिकाने के साथ महत्वपूर्ण स्थानों  की फोटो आईएससाई को भेजने का आरोप लगा था । इसके अलावा उसने आई लव माई पाकिस्तान लिखा था । राशिद के गिरफतार होने के बाद से चौहरट सुर्खियों में आ गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button