बिजली की तार लेकर लौट रहे छात्र की वाहन के धक्के से मौत, गुस्साएं परिजनों ने मार्ग किया जाम

NEWS GURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संघती गांव के समीप रविवार की देर शाम एक वाहन चपेट में आने से विवेक कुमार (20) की मौत हो गई । युवक बाजार से बिलजी की तार लेकर पैदल ही घर वापस लौट रहा था। सोमवार को घटना से नाराज लोगों ने अलीनगर-सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को शांत कराया। तब जाकर मार्ग पर आवागमन शुरू हो पाया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव निवासी राम अवतार के पांच पुत्रों में चौथे नंबर का पुत्र विवेक कुमार (20) पॉलिटेक्निक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार की शाम लाइब्रेरी से आने के बाद घर में बिजली में कुछ गड़बड़ी होने पर वहां बाजार तार लेने के लिए चला गया था । वह वापस पैदल ही लौट रहा था कि कुछमन की तरफ आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने विवेक को जोरदार धक्का मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के समीप अलीनगर सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे । लगभग दो घंटे बाद वहां पहुंची अलीनगर थाने की पुलिस और एसडीम अनुपम मिश्रा के समझाने और मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने जाम समाप्त किया। युवक की मौत के बाद पिता राजनाथ राम, माता अनारकली सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है । वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।







