पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी बाइक मिस्त्री के मौत का राज , संदिग्धहाल में मिस्त्री की हुई थी मौत

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी पुलिस चौकी के पास बाइक से घर जा रहे मिस्त्री की संदिग्धहाल में मौत हो गई । सीसी कैमरे की जांच में किसी भी तरह से सड़क दुर्घटना की पुष्टि नही हो पाई है । घटना को लेकर पुलिस भी माथापच्ची करने में जुटी हुई है । हालांकि पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है । रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ सकेगी ।
चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाला 45 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता रवि नगर के पास अपनी दुकान चलाता था । वह पेशे से बाइक मिस्त्री था । शनिवार को रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था । इस दौरान वह जैसे ही चंदासी पुलिस चौकी के सामने की सड़क पर गए बढ़ा की तभी अचानक गिर गया । घटना के बाद आनन फानन में परिवार वाले उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ जो सीसी टीवी फुटेज लगी है उसमें किसी वाहन से धक्का लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस किए मौत की गुत्थी सुलझाने का जरिया अब सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बची है ।।