
NEWS GUURU चंदौली : जिला अंतर्गत चकिया कोतवाली क्षेत्र के गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की बदमाशों ने शनिवार की सुबह धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । वहीं शाम को मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें में घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के पीछे बकरी चोरों के शामिल होने की चर्चा जोरो पर है ।
चकिया कोतवाली के शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडी गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश खरवार शनिवार की सुबह गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे । लोगों के अनुसार इस दौरान वे 200 बकरियों को चराने के लिए ले गए थे । चर्चा है कि बकरी चराने के दौरान उनके पास पांच से छह लोग उनके पास आए और पहले खैनी मांगी । इसके बाद वे लोग राजेश की बकरी को हांकने लगे । जिसपर राकेश और बदमाशों के बीच बहसबाजी होने लगीं। इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से राजेश के गले पर वार कर दिया जिससे वह मौके पर गिर गए । आसपास मौजूद चरवाहों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी । बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चकिया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। इस संबंध में एसपी आदित्य लांघें ने बताया कि परिवार वालों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है । घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।।