जब अचानक से बदला ट्रेन का प्लेटफार्म, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

–ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने के चलते फुटओवर ब्रिज पर हुई कांवरियों की भीड़
–आरपीएफ और जीआरपी जवानों के कड़ी मशक्कत के बाद कांवरियों को ट्रेन में बैठाया
NEWS GURU (पीडीडीयू) । पीडीडीयू नगर जंक्शन पर रविवार की रात (down) डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक से बदल दिया गया । इस दौरान ट्रेन पकड़ने वालो में अफरातफरी मच गई । सबसे अधिक परेशानों बैजनाथधाम दर्शन करने वालो को हुई। इसके चलते फुटओवर ब्रिज पर कांवरियों की भीड़ लग गई । बाद में जीआरपी और आरपीएफ प्रभारियों ने किसी प्रकार स्थिति को संभाला । हालांकि ऐसी स्थिति भीड़ को संभालने में आरपीएफ और जीआरपी के पसीने छूट गए थे।

पीडीडीयू जंक्शन से बैजनाथ धाम जल चढ़ाने के लिए जरा वर्ष काफी संख्या में कॉवरियों की जत्था रवाना होता है। इस दौरान सावन के पहले सोमवार को जल चढ़ाने के लिए रविवार को हजारों कॉवरियां स्टेशन पहुंचे। इस क्रम में देर रात 11 बजकर 54 मिनट पर डाउन की विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित प्लेटफॉर्म संख्या एक से बदलकर तीन पर आने की सूचना प्रसारित की गई । प्लेटफार्म बदलने की सूचना मिलते कांवरियों और अन्य यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।वही। दूसरी तरफ प्लेटफार्म बदलने को सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए कॉवरियों में होड़ मच गई। इससे फुट ओवरब्रिज पर कॉवरियों की भीड़ दिखी। इसकी जानकारी होते ही जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत मय फोर्स कॉवरियों को संभालने में जुटे रहे। आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद कॉवरियां को ट्रेन में बैठाया । जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डाउन की विक्रमशिला एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म बदल देने से काफी दिक्कत हुई। कॉवरियों की सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। ताकि इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये।