इंटेलिजेंस और सर्विलांस यूनिट की मदद से अब शराब तस्करों के आकाओं पर होगी कार्रवाई – एसपी रेलवे

—news guru से बातचीत के दौरान एसपी रेलवे ने कहा कि शराब तस्करी के खेल में शामिल बड़े अपराधियों शिकंजा कसेगी जीआरपी
— शराब तस्करी को लेकर सख्त हुए एसपी रेलवे
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । एसपी जीआरपी रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जीआरपी थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अपनी मंशा स्पष्ट की। एसपी रेलवे ने कहा की जीआरपी अब छोटे तस्करों के अलावा उनके आकाओं पर भी कार्रवाई करेगी। रेलवे में संगठित तरीके से होने वाले अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी।

एसपी जीआरपी अभिषेक यादव ने शनिवार को पं . दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था की परख की। उन्होंने जीआरपी कोतवाली में पहुंच जीआरपी के अधिकारियों को संगठित अपराध पर नकेल कसने की सीख दी। विशेष कर रेलवे की पटरियों और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के सहयोग से निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार, अभिरक्षागार आदि को देखा। इसकेे बाद जीआरपी के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों संग बैठक कर अपराध की समीक्षा की। इस दौरान ट्रेनों में होने वाले अपराध को रोकने, ट्रेनों से होने वाली शराब तस्करी, सोने चांदी और नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की व्यापक योजना बनाने का निर्देश दिया। प्रवेश द्वार पर खराब पड़े लगेज स्कैनर को लेकर इसकी रिपोर्ट मांगी।
न्यूज गुरु से बातचीत के दौरान एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक यादव ने कहा की इंटेलिजेंस और सर्विलांस यूनिट के अलावा अन्य आवश्यक तरीके से शराब तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है । शराब तस्करी के दौरान पकड़े जाने वाले लोगों के जरिए उनके आकाओं तक पर करवाई की जायेगी। इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है ।
निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सीओ कुंवर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, निरीक्षक अवधेश मिश्र, विपिन कुमार यादव, एसआई रावेन्द्र मिश्र, संतोष कुमार ओझा, अरुण कुमार, स्वतंत्र सिंह, जितेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार राय आदि रहे।