
NEWS GUURU चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की सख्ती के बाद जिले के विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जा रहे है । इन बार भूपौली पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर पशु तस्करों पर आरोप लगा है । पशु तस्करों को अनुचित लाभ देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक की कारवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार ने 21 नवम्बर की सुबह गोवंश लदा एक पिकअप पुलिस चौकी पर लेकर आए । वैध दस्तावेज न होने के उपरान्त भी उस पर तत्काल विधिक कार्यवाही न करते हुए अनुचित लाभ देने का प्रयास किया । मामल संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें ने दोनों पुलिसकर्मियों को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । इसके साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है । उम्मीद हैं कि पुलिस अधीक्षक के एक्शन से जिले के पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कुछ हद तक लगाम जरूर लगेगी ।