जानवर की पहचान के लिए वन विभाग लगाएगा नाइट विजन कैमरे, लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील

NEWS GURU (चंदौली) । चंदौली जिले के शिकारगंज क्षेत्र कुसही डकही दाउदपुर गांव में बुधवार की रात जानवर के हमले में छह लोग घायल हो गए । घटना के बाद से क्षेत्र में लकड़बग्घे के हमले की चर्चा के जोर पकड़ लिया है। हमला करने वाले जानवर की पहचाने करने के लिए वन विभाग की ओर से नाइट विजन कैमरे लगाए जाने की तैयारी की गई है । वही। दूसरी तरफ डीएफओ ने ग्रामीणों से घर में रहने की अपील की है ।

लोगो के अनुसार बुधवार की रात लगभग दो बजे क्षेत्र के कुसही गांव निवासी श्यामसुंदर (60) के घर में घुसकर एक जानवर ने हमला कर दिया , जिसमें वे घायल हो गए । इसके बाद जंगली जानवर ने डकही गांव के रहने वाले रणजीत(25) पर घर में घुसकर हमला कर दिया । जानवर में पास ही के गांव दाउदपुर में जाकर पंकज, कुसुमलता, जान्हवी, , मसीहुल्लाह और सुनील पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया । घायलों के अनुसार जानवर काफी खूंखार था । बाद में घायलों को एंबुलेंस में मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि लोगो के घाव को देखकर यह स्पष्ट नहीं है कि हमला लकड़बग्घा ने किया है । जंगली जानवर की पहचान के लिए रात में ग्रामीणों से वार्ता के आधार पर नाइट विजन कैमरे लगा दिए जायेंगे । लोग अपने-अपने घरों में दरवाजे बंद कर सुरक्षित तरीके से रहें । टीम जानवर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ।