
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने लगभग एक वर्ष पूर्व ईद के दिन नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को समन भेजकर न्यायालय ने तलब किया है। घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है ।
न्यायालय में दाखिल परिवाद के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व ईद के दिन किशोरी घर पर अकेली थी । उसके परिवार आसलास लोगो से मिलने गए थे। इस दौरान दीपक नमक एक युवक किशोरी के घर आया। युवक पहले से घर में आता जाता था। आरोप है युवक किशोरी के घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने लगा । किशोरी की चीख पुकार सुनकर परिवार घर पर आए । इस युवक को अपप्तिजक स्थिति में सके उनके होश उड़ गए। किशोरी के परिवार वालों को देख युवक वहां से भाग गया। इसके बाद परिवार वालो को युवक को पकड़ने के दौड़ाया लेकिन वह वहां से भाग गया। बाद में। परिवार वालों ने न्यायालय न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट के यहां परिवाद दाखिल किया । इस मामले सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने अभियुक्त को समन भेजकर न्यायालय ने तलब किया है ।