
NEWS GUURU चन्दौली : जनपद में पुलिस के लिए चोर चुनौती बनते जा रहे है । जिले में आभूषण की दुकानें चोरों के निशाने पर आ गई है । बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज स्थित एक आभूषण की दुकान को चोरों ने शनिवार को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों समेत एक लाख रुपए की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के जुट गई है । पांच दिन के भीतर जिले में चोरी की दूसरी बड़ी घटना होने से लोगों में डर बैठ गया हैं ।

मोहरगंज बाजार में मंगल वर्मा (दीपू सेठ) की ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार की रात चोर दुकान में घुसकर आभूषण व नकदी समेत समेट ले गए। लगभग सात से आठ लाख रुपये की चोरी का अनुमान है।रविवार की सुबह दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। इसके पहले मंगलवार की रात चोरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित एक आभूषण को दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साफ किया । घटना के बाद लोगों के मन में डर समा गया है। पुलिस की ओर से रात्रि गश्त और सतर्कता के तमाम दावे किए जाते हैं। लेकिन बलुआ थाना क्षेत्र में आए दिन हो रहीं घटनाओं ने पुलिस की सतर्कता के पोल खोल दी हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।