जिले में सांप का कहर, एक दिन में सर्पदंश से चार मौतें

NEWS GURU (चंदौली) । जिले में आए दिन सर्पदंश से मौत के मामले सामने आ रहे है । जिले में एक दिन में अलग अलग इलाकों में सर्पदंश से चार लोगों की मौत हो गई । जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है ।धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ और बुद्धपुर में दो बच्चों की सर्पदंश से मौत हो गई, जबकि सकलडीहा थाना क्षेत्रनिवासी खोर और नोनार गांव निवासी दो महिला की सर्पदंश से मौत हो गया गई । एक दिन में सर्पदंश से 4 लोगों की मौत से जिले में सनसनी फैल गई। सभी मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
पहला मामला धानापुर के हिंगुतरगढ़ गांव में सामने आया जहां बुधवार की रात आयुष यादव किचन में खाना लेने गया. इस दौरान सांप ने काट लिया । सर्प दंश की जानकारी के बाद परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुँचे. लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई, बाद में उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना धानापुर थाना क्षेत्र के ही बुद्धपुर गांव में सामने आया. यहां परमहंस यादव की 9 वर्षीय पुत्री राधा को घर के पास ही सर्प ने काट लिया. जिसे परिजन अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

इसके अलावा सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के खोर और नोनार गांव में सर्प दंश से दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी। यहां पहली घटना सोनभद्र जिले के अनपरा निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी प्रीति मौर्या 30 वर्ष अपने बेटे अंश के साथ नोनार गांव में बुधवार को अपने फूफ़ा धर्मेंद्र मौर्या के आई थी। खाना खाने के बाद वो अपने बेटे के साथ कमरे में सोने के लिए चली गई । तभी सांप ने काट लिया । पहले तो झाड़फूंक में जुट गए । हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो गई । सके बाद परिजनों ने सुबह सपेरा बुलाकर नागिन को पकड़वाया । वहीं बृहस्पतिवार की सुबह खोर गांव निवासी विश्वकर्मा राय की पत्नी 42 वर्षीय शशीकला पशुओं को चारा के लिये खेत में घास काटने गयी थी । इसी बीच संर्प दंश की चपेट में आने से बेहोश हो गयी । आनन फानन में परिजन इलाज के लिये वाराणसी ले गये. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।