जिले में 15 स्कूलों के 30 वाहन अनफिट , कहीं आपका बच्चा तो इन स्कूल के अनफिट वाहनों से सफर तो नहीं कर रहा, देखें सूची

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : परिवहन विभाग की तमाम सख्ती के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन सुधरने का नाम नहीं ले रहे है । जिले ने 15 ऐसे स्कूल हैं जिसके कई वाहनों का ना तो फिटनेस है और ना अन्य प्रमाण पत्र । हालांकि एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम की तरफ से ऐसे स्कूल प्रबन्ध के पत्र भेजकर चेताया कि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी
देखें सूची

तीन स्कूली वाहनों को किया सीज
जिले में परिवहन विभाग ने नियम विरूद्ध चलने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जांच के दौरान परमिट और फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं होने पर तीन स्कूली वाहनों को सीज कर दिया। वहीं अनियमितता पर 11 स्कूली वाहनों का लगभग डेढ़ लाख रुपये का चालान किया। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से स्कूल वाहन संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस संबंध में एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि स्कूली वाहनों के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी रहेगी ।