जेजे नर्सिंग होम के बाहर मरीज के परिजनों का हंगामा, उपचार में लापरवाही के आरोप में cmo कर रहे हैं जांच

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेजे नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर उपचार के दौरान लापरवाही के आरोप में मरीज के परिजनों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया । जबकि इस मामले में परिजनों की शिकायत पर सीएमओ जांच भी कर रहे है। हंगामे की सूचना पर पहुंचे अलीनगर थाना पर प्रभारी ने किसी प्रकार परिजनों को शांत कराया। इसके बाद परिजन वहां से लौट गए ।
बता दें कि जिले के अकोढ़ा कला स्थित पुरवां क्षेत्र की रहने वाली महिला प्रेमशीला देवी ने बताया कि उनके पति दरोगा गोंड की किडनी में पथरी थी। जिस पर वे पथरी के ऑपरेशन के लिए उन्हें अलीनगर स्थिज जेजे नर्सिंग होने लेकर आई थी। बताया कि वे आयुष्मान कार्ड योजना की लाभार्थी है। बताया कि अस्पताल में 19 जुलाई को डा. राजीव ने उनकेपति को भर्ती किया और उनका अल्ट्रासांउड किया। 20 जुलाई को उनके पति का ऑपरेशन डा. राजीव और डा.विनीत ने किया। आरोप है कि दो दिन बाद मरीज की पेशाब नली से रक्त का स्त्राव होने लगा। जिस पर चिकित्सक ने आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि 27 जुलाई को मरीज के डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया कि 28 अगस्त को मरीज का पेशाब रूक गया। जिस पर उन्हें फिर से जेजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। आरोप है कि बिना बेहतर उपचार के मरीज को छह से सात दिन तक अस्पताल में रखा गया। अस्पताल में मरीज को तीन से चार यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया। आरोप है कि 04 अगस्त को भोर में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान मरीज के साथ बदसलूकी भी की गई। फिलहाल इस प्रकरण में सीएमओ की ओर से कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। शनिवार को परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया । बाद में मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने लोगों को शांत कराकर उन्हें वहा से वापस भेज दिया । अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि मरीज के परिजनों को बताया गया है कि cmo इस प्रकरण में जांच कर रहे हैं। जांच रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्रवाई को जाएगी । वहीं जेजे नर्सिंग होम के संचालक डॉ राजीव ने बताया कि यह सब संस्थान को बदनाम करने और रुपयों की मांग के लिए ऐसा किया गया है । जांच रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।