Accident : कान में इयर फोन, फाटक पार करने की जल्दबाजी, दो युवा खिलाडि़यों ने गंवा दी जान

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर में रेलवे के बंद फाटक को पार करने की जल्दबाजी में रविवार की सुबह फुटबॉल के दी युवा खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवा दी । दोनों खिलाड़ी एक बाइक पर थे । बंद फाटक पार करते समय दोनों के कान में इयर फोन लगे हुए थे । उस दौरान सामने से आ रहे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
दअरसल शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय प्रमोद पासवान दयालपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था । वो फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था । इसके साथ ही जीवनपुर गांव निवासी आकाश यादव 22 वर्ष भी फुटबॉल अच्छा खेलता था। दोनों ही युवक सेना भर्ती की तैयारी भी कर रहे थे। रविवार को सुबह बाइक से दोनों खेल मैदान जाने के लिए निकले । इस दौरान जब वे तारापुर रेल फाटक के पास पहुंचे तो ट्रेन के आने के कारण फाटक बंद था । खेल मैदान जाने की जल्दबाजी में कान में इयर फोन लगाए दोनों युवक फाटक के बगल से बाइक निकालकर रेलवे ट्रैक पर करने लगे, तभी ट्रेन भी रेलवे ट्रैक पर आ गई । कान में इयर फोन लगा होने के कारण ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी । जिससे दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए । दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । इस दौरान बाइक ट्रेन में फंसकर 500 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।