टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद सिर्फ होती है खानापूर्ति, बदहाल है आदर्श नगर पालिका की सफाई व्यवस्था….

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर पालिका पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर को भले ही आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त हो गया हो लेकिन क्षेत्र की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी है । शहर में खराब सड़को की समस्या से लोग जूझ तो रहे लेकिन अब गंदगी और पानी निकासी की खराब व्यवस्था में शहर का सत्यानाश कर रखा है । नगर के मुगलचक वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते कई गलियों में पानी भर गया है । लोगों का आरोप हैं कि टोलफ्री (toll free) नंबर पर शिकायत करने पर कर्मचारी आते तो है। लेकिन खानापूर्ति कर लौट जाते है । लोगों ने अब डीएम (DM) से गुहार लगाई है ।

नगर पालिका क्षेत्र के मुगलचक वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगो के घरों के सामने काफी मात्रा में पानी एकत्र हो गया है । कई जगह गालियां तलाब में तब्दील हो गई है । क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पानी निकासी की व्यवस्थित नही होने के कारण लोगो के घरों का पानी पास के ही तलाब में गिरता है । तालाब की सफाई नही होने के कारण वहां गंदगी का अंबार लगा रहता है । लोगों का आरोप है कि कई बार टोल फ्री नंबर पर कॉल भी जाती है लेकिन ठीक से कार्य नही होता है । आरोप है कि कर्मचारी आते है और खानापूर्ति करके चलें जाते है ।।
