ट्रेन की चपेट में आकर वेंडर की मौत, यार्ड से गुजर रही रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा …

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । डीडीयू जंक्शन क्षेत्र के अन्तर्गत डीजल कालोनी के समीप यार्ड में रविवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने मो मिठ्ठू की मौत हो गई । सूचना के मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई और आगे की कारवाई में जुट गई । चर्चा है कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से खाने का ऑर्डर लेने लिए मिठ्ठू ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमुनामपुर का रहने वाला मोहम्मद मिठ्ठू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 06 पर IRCTC की ओर से संचालित ॐ साईं राम स्टाल कार्य करता था । शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे डीजल कालोनी के समीप यार्ड से गुजर रही ब्रह्मपुत्र मेल पर चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए । इसके जीआरपी शव को थाने ले आई और आगे की कारवाई में जुट गई । इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मो मिठ्ठू प्लेटफार्म संख्या छह स्थित स्टाल पर वेंडर के रूप करता था । ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई है । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
चलती ट्रेन में चढ़ते है वेंडर , कौन करेगा कार्रवाई
डीडीयू जंक्शन क्षेत्र अन्तर्गत डीजल कालोनी के पास पड़ने वाले यार्ड क्षेत्र में वेंडरों की भरमार रहती है । चर्चा है कि स्टॉल पर कार्य करने वाले वेंडर अधिक से अधिक ऑर्डर लेने चक्कर में वहां पर ट्रेन के धीरे होने पर उसमें चढ़ जाते है । मिठ्ठू की मौत के बाद सवाल यह है कि यार्ड में आखिर अपनी जान हथेली पर रखकर चलती ट्रेन में चढ़ने पर इन्हें कौन मजबूर करता है । वही इस तरह के कृत्य को रोकने की जिम्मेदारी किसकी है, रेलवे के कमर्शियल विभाग की, irctc की या फिर यार्ड में तैनात रहने वाले सुरक्षा जवानों की । घटना के बाद हर कोई एक दूसरे विभाग का मामला बताकर अपना पल झाड़ रह है ।