डीआरएम साहब इधर भी ध्यान दीजिए , आए दिन खराब रहती है स्वचालित सीढ़ी
हर दिन 20 हजार से अधिक यात्रियों का डीडीयू जंक्शन पर होता है आवागमन
नवंबर 2018 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने स्वचालित सीढ़ी का किया था उद्घाटन
पीडीडीयू नगर । डीडीयू जंक्शन पर महिला, वृद्ध और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए लगी स्वचालित सीढ़ी आए दिन खराब रहती है । इससे यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है । स्वचालित सीढ़ी बृहस्पतिवार को भी खराब रही । हालांकि सीढ़ी का संचालन देखने वाली संस्था की ओर से असुविधा के लिए खेद है बोर्ड लगाकर अपने कार्य से इतिश्री कर ली गई है ।


डीडीयू जंक्शन से हर रोज 170 जोड़ी यात्री ट्रेनों का आवागमन होता है । हर दिन इस्थानीय स्टेशन से 20 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन लगा रहता है ।यात्रियों की सुविधा के लिए नवंबर 2018 में स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने किया था । स्टेशन पर सीढ़ी का संचालन शुरू होने के बाद से आए दिन किसी ना किसी गड़बड़ी के चलते मरम्मत कार्य प्रगति प्रगति पर रहता है । वर्तमान में बुधवार से स्वचालित सीढ़ी खराब पड़ी है । इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सीढ़ी का कुछ पार्ट खराब हो गया है । एनुअल मेंटिनेंस करने वाली कंपनी की ओर से पार्ट्स बदला जा रहा है ।शीघ्र ही सीढ़ी शुरू हो जाएगी