डीजल से भरा टैंकर हाईवे पर पलटा, डीजल का रिसाव होता देख अधिकारियों के हाथ पांव फूले

अलीनगर पुलिस , फायर और एनएचएआई की टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना गांव के समीप हाईवे (highway) शनिवार की रात डीजल से भरा टैंकर (tanker) अनियंत्रित होकर पलट गया । लोगों के अनुसार टैंकर हाईवे पर आए गोवंश को बचाने के चक्कर अनितंतित्र हो गया था । सड़क पर टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल रिसने लगा । इस दौरान हाईवे पर लगभग एक किलोमीटर जाम लग गया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एनएचएआई और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू के काम में जुट गई । इस दौरान गनीमत रही कि टैंकर चालक बाल बाल बच गया । वही खलासी को भी हल्की चोट आई । जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।


अलीनगर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के डिपो से एक टैंकर में डीजल चालक संजय सिंह और खलासी अरविंद पाल, फूलपुर प्रयागराज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पहुंचें की तभी अचानक सामने गोवंश आ गया । उसे बचने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया । घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ में किसी प्रकार चालक और खलासी को बाहर निकाला। हादसे में चालक तो बाल – बाल बच गया, लेकिन हेल्पर अरविंद पाल निवासी सरवाडीह फूलपुर घायल हो गया। चालक को तत्काल राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डीजल भरे टैंकर के हाइवे पर पलटने की सूचना मिलते ही मौके अलीनगर थाने की पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच कर टैंकर को सुरक्षित तरीके से हटाने ने जुट गई । वही दूसरी तरफ टैंकर से डीजल रिसता देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए । फायर ब्रिगेड टैंकर पर लगातार पानी की बौछार करने लगी । लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने टैंकर को सीधा किया , तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।