पीडीडीयू नगर

छह दशक पुराने सरकारी भवन की दरक चुकीं हैं दीवारें, नगर पालिका कार्यालय भवन के बनने से लेकर दरकने तक की कहानी, पढ़ें पूरी खबर….

भवन में सीढ़ी से लेकर गलियारों तक कई स्थानों पर दिखती हैं दीवार में दरारें, बारिश में टपकता है छत

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर)। स्थानीय नगर पालिका भवन शहर की सड़कों की जर्जर हो चुका है। छह दशक पुराने पालिका भवन की दीवारे दरक चुकी हैं। हाल यह है कि थोड़ी देर की बारिश में भवन की छत से पानी टपकाने लगता है । नगर पालिका कर्मियों को कार्यालय में रखी फाइलों को बचाने के लिए उसे पॉलीथिन की बड़ी शीट से ढकना पड़ता है ।

हालांकि जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय में बने  सभाकक्ष को सुंदर बनाकर विकास की कहानी लिखने का प्रयास तो किया है लेकिन वहां भी कई बार बोर्ड की बैठकों में कुर्सी का टोटा हो जाता है ।

दरअसल वर्ष 1920 में नगर क्षेत्र पीडीडीयू नगर (तत्कालीन मुगलसराय) नोटिफाइड एरिया था। वर्ष 1958 में इसे नगर पालिका क्षेत्र घोषित किया गया।

उस दौरान पुरानी फायर ब्रिगेड में इसका कार्यालय हुआ करता था। इसके बाद वर्ष 1962 में नगर पालिका कार्यालय भवन बनना शुरू हुआ। कार्यालय भवन एक वर्ष के अंदर ही बनकर तैयार हो गया। वर्ष 1966 में नगर पालिका को तृतीय श्रेणी का दर्जा प्राप्त हुआ। इसके बाद वर्ष 1979 में नगर पालिका को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त हुआ। इसके बाद नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा दे दिया गया। समय साथ रखरखाव के आभाव में नगर पालिका कार्यालय भवन जर्जर होता चला गया । वर्ष 2017 में नगर पालिका मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया। नाम परिवर्तन के साथ ही पालिका के कर्मचारियों में आशा जगी कि नगर पालिका कार्यालय भवन की सूरत भी बदलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालात ये हो गए हैं कि बारिश के दिनों में कार्यालय में बैठना मुश्किल हो जाता है। छत के प्लास्टर टूटकर गिरने लगते हैं। फिर भी इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button