चौड़ीकरण संघर्ष अभियान से जुड़े लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए किया बुद्धिशुद्धि यज्ञ

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर में सुभाष पार्क से जीटीआर ब्रिज तक बन रही फोर लेन को सिक्स लेन किए जाने की मांग को लेकर सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान से जुड़े लोगों ने रविवार को भी नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पर धरना दिया । इस दौरान सदस्यों ने बुद्धिशुद्धि यज्ञ भी किया और भगवान से जनप्रतिनिधिओ और अधिकारियों सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना भी की । वक्ताओं ने कहा कि मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।

बता दें कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है । इसमें पड़ाव से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन और वहां से जीटीब्रिज तक फोरलेन सड़क बननी है । नगर में सुभाष पार्क के पहले चौड़ाई कम किए जाने से एक तबका नाराज है । सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान के तहत दो दिनों से लोग आर्य समाज मंदिर के बाहर धरने पर बैठे हुए है। रविवार को धरना दे रहे लोगों ने बुद्धिशुद्धि यज्ञ किया । धरने में शामिल भाजपा नगर मीडिया प्रभारी अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के सिक्स लेन आवश्यक है। कहा कि सिक्स लेन बनने से जनता को जाम के समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकारण में जिन व्यापारियों को क्षति हो रही हो उन्हें पुनर्स्थापित करने के लिए शासन जगह मुहैया कराए।अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि बुद्धि सुधि यज्ञ कर के भगवान से जनप्रतिनिधिओ और अधिकारियों को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की गई है । मांग पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर प्रिंस उपाध्याय, संतोष पाठक व अन्य लोग मौजूद रहे ।