क्राइमचंदौली

तेज तर्रार इंस्पेक्टर को चोरों की चुनौती, वर्कशॉप को चोरों ने बनाया निशाना..घटना सीसी कैमरे में कैद

NEWS GURU (चंदौली) । जिले में पुलिस अधीक्षक लगातार रात्रि गस्त कर पुलिसकर्मियों के चुस्त दुरुस्त रखने का प्रयास कर रहे है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है । जिले आए दिन कोई ना कोई आपराधिक घटनाएं हो जा रही है । इस बाद चोरों ने मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर एक वर्कशॉप में चोरी की घटना को अंजाम देकर तेज तर्रार चंदौली कोतवाली प्रभारी को चुनौती दे दी है । घटना रविवार की अलसुबह की है । सीसी कैमरे में कैद हुई घटना केस अनुसार  बाइक सवार नकाबपोश चोरों एक वर्कशॉप में घुसते है और लाखों रुपये मूल्य के सामान लेकर फरार हो जाते है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

चंदौली कोतवाली क्षेत्र के धुरीकोट गांव निवासी लक्ष्मण मौर्य डीएम आफिस के चंद कदम की दूरी पर हाइवे पर वाहन धुलाई व वर्कशॉप का काम करता है । रोजाना की भांति रात को दुकानदार लक्ष्मण मौर्या अपनी दुकान बंद कर घर चला गया । इसी बीच रविवार की अलसुबह करीब 3 बजे नकाबपोश 3 युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुँचे,  इनमें से पहला युवक जाकर रेकी करता है, फिर अन्य साथी युवक दुकान के अंदर घुस कर उसमें रखे कार वासर मशीन, सर्विसिंग मशीन, गैस सिलेंडर, बैटरी के साथ ही वाहनों के पार्टस का सामान लेकर फरार हो गए ।  जिसकी पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई ।

घटना के बाद जब सुबह दुकानदार दुकान खोलने आया तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गया ।  भुक्तभोगी ने तत्काल सदर कोतवाली पहुँचकर चोरी की लिखित तहरीर देकर पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया । वही चोरी की घटना की लेकर आस पास के दुकानदारों में भय का माहौल कायम है. इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के बाबत तहरीर मिली है,मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है. जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button