
NEWS GURU (चंदौली) । जिले के बबुरी थाना छेत्र के जरखोर में शुक्रवार को रफ्तार का एक कहर देखने को मिला। कार ने स्कूल से पढ़कर लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी इसके बाद अनियंत्रित होकर खेत मे भी कूद गई ।

घटना में छात्रा संगीता (18) गम्भीर रूप से घायल हो गई । जिसे बबुरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर बाद में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । छात्रा जीवन मौत के बीच जंग लड़ रही है, जबकि कार सवार वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बबुरी जरखोर मार्ग जाम कर दिया । सूचना के बाद कोतवाल कोतवाल अनिल पांडेय मय फोर्स मौके पहुँच गए और ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे ।