शराब दुकान विवाद : दुकान में ताला मारने और सीसी कैमरा तोड़ने के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: नगर के कालीमहाल- चतुर्भुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान खोले जाने का लोग विरोध कर रहे है। विरोध के दौरान दुकान में ताला मारने और सीसी कैमरा तोड़ने के आरोप में पुलिस ने अनुज्ञापी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

दरअसल नगर के कालीमहाल- चतुर्भुजपुर मार्ग आबकारी विभाग को ओर से देशी शराब की दुकान का आवंटन किया गया था । मोहल्ले में देशी शराब की दुकान खोले जाने के बाद से क्षेत्र में लोगों में आक्रोश पनप गया। इसके बाद महिलाओं ने दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान पर ताला मारने के साथ आक्रोशित लोगों ने सीसी कैमरा तक तोड़ दिया । शराब दुकान के अनुज्ञापी विकास तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर संदीप साहू, विकास यादव और सत्यपाल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है ।
अनुज्ञापी विकास तिवारी ने आरोप लगाया कि इनलोगी। ने दुकान में ताला मारने और सीसी कैमरा तोड़ने और दुकान खोलने से रोका, जिससे उन्हें हानि हुई है साथ ही दुकान नहीं खुलने से राजस्व की भी क्षति भी हुई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय। बहादुर सिंह कहा कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कारवाई की जा रही है ।